सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां कोविड वैक्सीनेशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए फार्मासिस्ट जेएस देवड़ी सम्मानित हुए हैं। उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डा. आरसी पंत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि श्री देवड़ी ने राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में घंटों काम कर सराहनीय कार्य किया।
श्री देवड़ी को सम्मान मिलने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों व फार्मासिस्टों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। संगठन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, सचिव रजनीश जोशी समेत जीएस कोरंगा, गोकुल मेहता, एमसी अधिकारी, प्यारे लाल, आनंद पाटनी, कैलाश पपनै आदि ने खुशी जाहिर करते हुए श्री देवड़ी को शुभकामनाएं दी हैं।