सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला कारागार अल्मोड़ा से संचालित हुए बहुचर्चित रंगदारी प्रकरण में चल रही जांच—पड़ताल के चलते फिर दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें एक जेल का फार्मासिस्ट और दूसरा बारबर है। इनमें से एक ने मोबाइल फोन, तो दूसरे ने की—पैड मोबाइल जेल के अंदर कलीम तक पहुंचाए थे।
प्रभारी निरीक्षक अल्मोडा अरूण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आज फार्मासिस्ट अंकुर चौहान पुत्र राम कुमार चौहान एवं बालबर रहमान पुत्र उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया है। अंकुर हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने के ग्राम बौंगला तथा रहमान अल्मोड़ा के दुगालखोला मोहल्ले का निवासी है। अंकुर जिला कारागार में फार्मासिस्ट बताया गया है।
जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि अंकुर ने रेडिमी का एक मोबाइल फोन तथा रहमान ने की-पैड मोबाइल जेल के अंदर कलीम तक पहुंचाया था। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर खरीदे गये मोबाईल फोन की रसीद बुक बरामद की गयी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार, उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबिल अशोक कम्बोज व खुशाल राम शामिल रहे।