Bageshwar News: फड़ व्यवसाईयों ने गोमती पुल से जजी मार्ग तक नष्ट की कुरी व अनुपयोगी घास
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागनाथ फड़ व्यवसाई कल्याण समिति ने सैम मंदिर वार्ड में स्वच्छता और कोविड जागरुकता अभियान चलाया। फड़ कल्याण समिति के अध्यक्ष किशन राम के नेतृत्व में फड़ व्यवसाइयों ने गोमती पुल से जजी मार्ग तक स्वच्छता अभियान चलाकर झाड़ियों का कटान किया। कुरी और अन्य अनुपयोगी घास का भी उन्मूलन किया। वार्ड के भुरचुनियां में रहने वाले परिवारों को स्वच्छता और कोविड महामारी को लेकर जागरुक किया। उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नियमित मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने के लिए प्रेरित किया। अभियान में मौजूद नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने सभी लोगों से अपने घर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने को कहा। इस मौके पर समिति के सचिव भीम कुमार, पूर्व प्रधान पंकज कुमार टम्टा, भगवान सिंह, दीवान सिंह, घनश्याम कुमार, धन सिंह कार्की, सायरा बेगम आदि मौजूद रहे।