HomeBreaking Newsउत्तराखंड ब्रेकिंग : छात्रा के साथ पीजी संचालक ने किया दुष्कर्म, ​गिरफ्तार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : छात्रा के साथ पीजी संचालक ने किया दुष्कर्म, ​गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

यहां एक छात्रा के साथ पीजी संचालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। वह छात्रा को उस वक्त बहला—फुसला कर अपने किराये के कमरे में ले गया, जब​ वह घर से हास्टल जाने के लिए निकली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देवाल, चमोली का मूल निवासी है और देहरादून में पीजी चलाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता एक 14 वर्षीय छात्रा है। जो क्षेत्र में एक एनजीओ के आवासीय विद्यालय में अध्यनरत है। दुष्कर्म की शिकायत विद्यालय के हास्टल की वार्डन ने दर्ज कराई है। दर्ज की गई शिकायत में बताया गया था कि बीते साल लाकडाउन के कारण किशोरी अपने घर चली गई थी। अब जब इस साल कोरोना संक्रमण का दौर खत्म हुआ और स्कूल—कालेज खुल गये तो वह 21 सितंबर को वापस आ गई। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Job Alert : SSC ने 3261 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन करें

वार्डन के अनुसार यह छात्रा विद्यालय में बहुत उदास और गुुमसुम दिखाई दे रही थी। गत 24 सितंबर को उन्होंने छात्रा से पूरी आत्मीयता के साथ उसके उदास रहने के कारण को लेकर बातचीत की। किशोरी ने बताया कि गत 16 सितंबर को उसकी मां ने उसे किसी बात पर डांट दिया। जिससे नाराज होकर वह घर से हास्टल के लिए निकल गई। तभी रास्ते में उसकी मुलाकात प्रमोद नामक युवक से हुई। प्रमोद उसका पूव परिचित है। वह उसे किसी बहाने से जाखन की वासु स्टेट कालोनी में अपने किराये के भवन में ले गया। जहां उसने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

काशीपुर : डंपर की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत

घटना के बाद वह बहुत डर गई। उसके समझ में नहीं आया कि आगे वह क्या करे ? अतएव वह घर आ गयी। भय और लोक—लाज के चलते उसने किसी को भी कुछ नहीं बताया। इस घटना के पांचवें दिन बहुत साहस जुटाकर दोबारा हास्टल आई, लेकिन घटना का भय उसके दिलो—दिमाग से हट नही पा रहा है। जिसके बाद हास्टल वार्डन सीधे कोतवाली आ गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।

धामी पहुंचे हरिद्वार, संत वामदेव की मूर्ति का अनावरण, महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या पर कही यह बात

इधर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गत दिवस उसके किराये के आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। साथ ही यह तथ्य सामने आया है कि रेप का आरोपी प्रमोद कुमार मूल रूप से देवाल, चमोली का रहने वाला है। देहरादून में किराये में उसने एक भवन लिया है, जिसमें वह पीजी चलाता है। आरोपी के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हल्द्वानी से बेरीनाग ससुराल गए युवक की ताल में डूबने से मौत

हादसा: सरयू नदी में बहे दो बच्चे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments