सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ आज जिला सभागार में व्यय अनुवीक्षण टीमों में शामिल कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित एफएसटी व वीएसटी टीमों को उनके कार्यों आदि के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई।
इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा एफएसटी एवं वीएसटी टीमों के गठन संबंधी प्रावधान बताए गए। निर्वाचन के दौरान संवेदनशीलता के साथ कार्यों को संपादित करने बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर कोषाधिकारी जगत मोहन जोशी ने बताया कि सभी टीमों को निष्पक्ष होकर उम्मीदवारों द्वारा किए गए खर्च की रिपोर्ट संबंधितों को प्रेषित करनी है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान निर्वाचन प्रक्रिया में एफएसटी एवं वीएसटी टीमों की भूमिका बढ़ गई है। इसलिए सभी कार्मिक संवेदनशील होकर कार्य करें तथा निष्पक्ष होकर अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन में प्रयोग होने वाली सामग्री एवं उपकरणों की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। सभी कार्मिक लिस्ट के अनुरूप उम्मीदवारों द्वारा किए गए व्यय को सम्मिलित करें।