मौके पर ही हुआ समस्याओं का समाधान
CNE REPORTER, भीमताल/नैनीताल। उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे धरातल पर उतारने और आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को विकासखंड भीमताल के जंगलियागांव में एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ ध्येय वाक्य के साथ आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था।
क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पंत की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में शासन-प्रशासन की टीम खुद जनता के बीच पहुंची। कार्यक्रम में दर्जा मंत्री शांति मेहरा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट और जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल जैसे दिग्गज जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
एक ही छत के नीचे मिले दर्जनों विभागों के लाभ
शिविर में ग्राम्य विकास, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, कृषि, वन और राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए थे।
- सीधा लाभ: लगभग 188 नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं का पंजीकरण कराया और सीधा लाभ उठाया।
- त्वरित समाधान: राजस्व और समाज कल्याण से जुड़े मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
- जागरूकता: पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना, पेंशन योजना और कृषि सब्सिडी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए मौके पर ही फॉर्म भरवाए गए।
प्रशासन की पहल को ग्रामीणों ने सराहा
खंड विकास अधिकारी हर्षित गर्ग और ग्राम प्रधान राधा कुल्याल की मौजूदगी में हुए इस सफल आयोजन से ग्रामीण काफी खुश नजर आए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन का गांव तक खुद चलकर आना एक सराहनीय कदम है, जिससे दूर-दराज के बुजुर्गों और महिलाओं को दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली है।

