सीएनई रिपोर्टर, ऋषिकेश
ऋषिकेश के एक टेंट हाउस गोदाम में अचानक लगी आग के बाद एक के बाद एक सिलेंडरों में हुए विस्फोट से लोग सहम गये। यहां करीब दर्जन भर सिलेंडर रखे थे, जिनमें से 06 सिलेंडरों में जबरस्त आवाज के साथ विस्फोट हुए।
बताया जा रहा है कि शिवाजी नगर की गली नंबर 16 में स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में अचानक गत सांय आग लग गई। जिसके बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां एक टेंट कारोबारी रमेश ने टेंट का सामान व कई गैस सिलिडर रखे थे। आग लगने के बाद सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस बीच तमाम लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर सबसे पहले एम्स चौकी प्रभारी शिवराम टीम के साथ मौके पहुंचे। फिर फायर ब्रिगेड आई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।