HimachalPublic Problem

नालागढ़ न्यूज : दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी गांव ठेड़पुरा के लोग पानी और रास्ते की समस्या से त्रस्त

नालागढ़। जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र दून के तहत पड़ने वाले पहाड़ी क्षेत्र की कंडोल पंचायत के ठेड़पुरा गांव के लोग पानी तथा रास्ते की समस्या से कई वर्षों से झूज रहे हैं। कई बार शिकायतें करने के बावजूद सरकार व प्रशासन ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। आज ठेड़पुरा गांव में पहुंचे इंटक प्रदेशाध्यक्ष व समाजसेवी बबलू पंडित गांव के लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना।

ग्रामीणों ने बताया कि इस पहाड़ी गांव को पानी की सुविधा हेतु वर्ष 1970-75 के दौरान पूर्व मंत्री हरिदास के समय में पानी के टैंक का निर्माण करवाया गया था, वह पानी का टैंक पूरी तरह से जर्जर हो चुका है लेकिन 50 वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग व सरकार ने उस टैंक की रिपेयर करवाना मुनासिब नहीं समझा। इस जर्जर और क्षतिग्रस्त टैंक की सप्लाई से लगभग दो दर्जन घरों के लोग पानी पीते हैं। जिन्हें मजबूरन गंदा पानी पीना पड़ रहा है। वहीं गांव के लोगों के लिए आने जाने के लिए रास्ते तक का प्रावधान नहीं है। लोग पगडंडियों के सहारे गांव में जाते हैं। बबलू पंडित सहित ग्रामीणों जगमोहन शास्त्री,तरसेम कुमार, संजीव कुमार,चंद्रशेखर, राम सिंह, चमनलाल,कृष्णपाल, शिवपाल आदि ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस गांव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाए तथा लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करके पानी के टैंक की पूरी तरह से रिपेयरिंग करवाई जाए तथा गांव में लोगों के आने-जाने के लिए रास्ते का प्रावधान करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती