HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : बगैर जांच के 150 राशन कार्डों को किया निस्तर, मंडलसेरा...

बागेश्वर : बगैर जांच के 150 राशन कार्डों को किया निस्तर, मंडलसेरा के लोगों का कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन

बागेश्वर। पूर्ति विभाग के खिलाफ मंडलसेरा उत्तरी वार्ड के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पहले उन्होंने नगर पालिका में विरोध किया, अब कलक्ट्रेट में धमक गए। यहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बगैर जांच के उनके यहां 150 राशन कार्डों को निस्तर कर दिया गया है। अब उन्हें राशन तक नहीं मिल रहा है। इस घोर अनियमिता को दूर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

Ad Ad

वार्ड मेंबर कैलाश राम के नेतृत्व में उत्तरी मंडलसेरा वार्ड के लोग सोमवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ पूर्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके वार्ड में करीब 150 राशन कार्डों को बगैर जांच के निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई कार्डों में नाम ही गलत अंकित हैं। उन्हें ठीक करने में कई महीने लग गए हैं।

Uttarakhand : मुख्यमंत्री ने की घोषणा – होमगार्ड्स को मिलेंगे छह हजार रुपए की प्रोत्साहन

पहले विभाग ने नये कार्ड बनाने के नाम पर पुराने कार्ड जमा करवाए। नये कार्ड बनकर आए तो कई बीपीएल श्रेणी के लोगों का नाम उससे कट गया है, जबकि उनकी आर्थिक स्थित आज भी वैसी है जैसे पहले थी। अब उनको राशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने निरस्त कार्ड बनाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर विभाग के विरूद्ध धरना दिया जाएगा।

इस मौके पर ममता गोस्वामी, ममता रौतेला, सीता गोस्वामी, प्रेमा देवी, निर्मला गोस्वामी, पार्वती देवी, जानकी देवी, बीना, उमा आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पद पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments