महा शिवरात्रि पर गुप्तेश्वर व कपिलेश्वर महादेव में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

✒️ हर-हर महादेव की गूंज, भजन-कीर्तन
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
महा शिवरात्रि पर यहां गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुजनों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। जिनमें स्थानीय नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में नैनीताल व अल्मोड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों से आए शिव भक्त शामिल थे। संपूर्ण मंदिर परिसर सुबह से ही भजन-कीर्तन की धुन से गुंजायमान रहा। वहीं, कपिलेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

शिवरात्रि पर्व पर आज गंगरकोट, सुयालबाड़ी के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में आज प्रात:काल से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी।शिवरात्रि मेले में व्यवस्था बनाने में खैरना चौकी इंचार्ज खैरना दलीप कुमार, एचएसआई गोविंदी टम्टा, एसआई गिरीश टम्टा, कांस्टेबल जगदीश धामी, राजस्व विभाग के गौरव रावत व जया बिष्ट आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मदन जीना, भुवन नेगी, कृष्ण गिरी महाराज, भुवन सिंह, रणजीत जीना, रमेश सुयाल, अंकित सुयाल आदि भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करते दिखे। मंदिर समिति के मदन जीना व भाजपा नेता रमेश सुयाल ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने पर खैरना पुलिस व तहसील प्रशासन का आभार जताया। यहां यह उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक गुप्तेश्वर महादेव मंदिर अपार आस्था का केंद्र है। यहां प्रति वर्ष शिवरात्रि पर मेला लगता है और संपूर्ण मंदिर परिसर शिव भजनों—कीर्तनों से गुंजायमान रहता है। आज मेले में सम्मलित होने यहां अल्मोड़ा, चौंसली, गरमपानी व हवालबाग एवं रामगढ़ ब्लॉक से सैकड़ों गांव के लोग शामिल रहे।
वहीं, कपिलेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्या, कांस्टेबल आनंद राणा, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि यह मंदिर मौना-सरगाखेत मार्ग पर सैज ग्रामसभा में अवस्थित है। यह उत्तराखंड के प्राचीन मंदिर समूहों में शामिल है, जो अभिलेखों के आधार पर कत्यूरी शासकों द्वारा नौवीं शताब्दि में निर्मित माना जाता है।