सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क के पुनर्निर्माण समेत शिव मंदिर से सेवा सदन तक सड़क निर्माण व रानीधारा क्षेत्र में सीवर लाइन कार्य की एसआईटी जांच की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरी रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति आज 17वें दिन भी बारिश के बावजूद धरना—प्रदर्शन पर डटी रही। सभी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का समिति ने ऐलान किया है।
धरने में समिति के संयोजक विनय किरौला, दीपाली पांडे, कमला दर्मवाल, तनुजा पंत, मुन्नी बिष्ट, संगीता भंडारी, मीनू पंत, गीता पंत, गीता पांडे, माया बिष्ट, मनीषा पंत, नीमा पंत, मीनाक्षी पांडे, पुष्पा तिवारी, दीपा बिष्ट, ज्योति पांडे, अर्चना पंत, बसन्ती भोज, बीना पंत, हिमांशु पंत, राहुल पंत, पवन पंत, मोहित गुप्ता, दीप्ती गुप्ता, उमा अलमियां, भगवती डोगरा, हंसी रावत, बीना बाल्मीकि व कमला रावत शामिल हुए। उन्होंने शासन—प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।