नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत सल्लेवाल गांव में एक मिक्सी बनाने वाले पेंग्विन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नामक उद्योग द्वारा बेस्ट इम्पलाई ऑफ दा मंथ कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फैक्ट्री के सीओओ रमेश चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले फैक्ट्री के चार कर्मचारियों को सम्मानित किया है आपको बता दें कि कंपनी प्रबंधन द्वारा हर माह एक बेस्ट इम्पलाई ऑफ दा मंथ के नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत पूरे माह बेहतर काम करने वाले 4 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। इसी के चलते इस बार कंपनी के स्टाफ से 2 लोगों को सम्मानित किया गया जबकि मोटर शैशन से एक मिक्सर शैशन से एक, स्टोर व मेंटेनेंस क्वालिटी से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए पेंग्विन इलेक्ट्रॉनिक नालागढ़ उद्योग के सीओओ रमेश चंदेल ने बताया कि कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए बेस्ट इम्पलाई ऑफ दा मंथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी के चलते पूरे माह स्टाफ व कर्मचारियों के काम का ब्यौरा रखा जाता है और जो भी कर्मचारी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे हर माह एक गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाता है और बाकी कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाया जाता है ताकि वह भी अपने काम में सुधार लाएं और अच्छा काम करें।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link