हल्द्वानी। कई युवाओं के प्रेरणा स्रोत और सिविल सेवाओं के मार्गदर्शक के रूप में लोकप्रिय मनोज चंद्र ने उत्तर प्रदेश पीसीएस 2018 में चयनित होकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पजीना गांव निवासी ईश्वरी दत्त छिम्वाल के पुत्र मनोज पिछले 7 वर्षों से दिल्ली सहित देशभर के लगभग एक दर्जन शहरों में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे। उनके पिता पेशे से पुरोहित हैं तथा मां गृहिणी। वर्तमान में वह उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह एमिटी यूनिवर्सिटी और नवोदय विद्यालय में शिक्षक रह चुके हैं। वह कई वर्षों तक पत्रकार के रूप में भी कार्य करते रहे तथा एक कवि और प्रेरक वक्ता के रूप में देश भर में कई स्थानों पर उन्होंने कार्यक्रम किए हैं।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि माता पिता ने मुझ पर हमेशा विश्वास किया यही मेरी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत रहा है।
मनोज को बधाई देने वालों में राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक पीसी बाराकोटी, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष तथा पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक बीएस बिष्ट, पूर्व छात्र संघ नेता गोपाल लोहनी, हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ.जोगेंद्र रौतेला, संतोष मिश्रा, पंकज उप्रेती, एआरटीओ रामनगर विमल पांडे, एसडीएम पिथौरागढ़ जितेंद्र वर्मा प्रमुख थे। सीएनई परिवार की ओर से भी उन्हें शुभ काममनाएं।