Covid-19DehradunHealthUttarakhand
बोले सीएम रावत: कोरोना के साथ डेंगू की रोकथाम पर भी दें ध्यान
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 के साथ ही प्रदेश में डेंगू की रोकथाम पर भी ध्यान देना जरूरी है। आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर मुख्यमंत्री ने डेंगू निरोधात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न हो और अस्पतालों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता रहे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय अपने क्षेत्रों में फोगिंग कराई जाएं। उन्होंने डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए।