लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने चमोली में हुए हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुःख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कहा कि बीते दिनों चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटने से कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं इस घटना से बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान हुआ है।
उन्होंने मृतकों की आत्मिक शांति की कामना करते हुए कहा है कि परमपिता परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे ईश्वर उनके परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस घटना को लेकर अत्यंत दुखी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा में फंसे लोगों का युद्ध स्तर से रैस्क्यू कराया जा रहा हैं साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद इस मामले को लेकर अति गंभीर है और रैस्क्यू के पल-पल अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर एक नागरिक आपदा से पीड़ित उनके परिवार के साथ हैं।
पीरूल से दहकेंगी सेंचुरी की भट्टी, ग्रामीणों की होगी कमाई