पौड़ी। शुक्रवार को पौड़ी जिले के नोठा-सेंजी मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे के करीब 23 वर्षीय मैक्स वाहन चालक लक्ष्मण सिंह राणा (23) पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह राणा निवासी फल्द्वाड़ी, नौंठा-सैंजी मोटर मार्ग पर नौंठा से गांव की ओर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि नौंठा के पास लक्ष्मण सिंह का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : एक क्लिक में पढ़ें धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस चौकी पाबौ के प्रभारी सूरत शर्मा टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। चौकी प्रभारी शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में सिर्फ चालक लक्ष्मण सिंह राणा ही मौजूद था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है।
Uttarakhand : यहां दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी कार, घायलों को किया रेस्क्यू
रामनगर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में रामनगर के व्यापारी की मौत
हल्द्वानी : यहां स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, whatsapp के जरिये होती थी बुकिंग