पौड़ी : मां के सामने ही बेटे को उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला बच्चे शव

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत पैठानी के बड़ेथ गांव में मां के सामने ही…

Uttarakhand : आंगन में खेल रहे मासूम को उठा ले गया गुलदार, घर से दूर मिला शव



कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत पैठानी के बड़ेथ गांव में मां के सामने ही 5 वर्षीय बेटे को गुलदार उठा ले गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को तलाश शुरू की, लेकिन रात में बच्चे का कुछ पता नहीं चला। आज शुक्रवार सुबह जंगल में बच्चे का आधा खाया शव बरामद हुआ।

मां के सामने ही बेटे को उठा ले गया गुलदार

मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी की चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत ग्राम बड़ेथ में गुरुवार रात 8 बजे के करीब ग्राम बड़ेथ निवासी लाल सिंह का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन रावत घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान मां के सामने ही तीन बहनों के इकलौते भाई आर्यन पर गुलदार ने झपट्टा मार दिया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार सुबह बरामद हुआ शव – ग्रामीणों में भारी रोष

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम के द्वारा सर्चिंग भी की गई लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं लगा पाए। आज शुक्रवार सुबह वन विभाग और पुलिस कर्मियों को जंगल में बच्चे का आधा खाया शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है ग्रामीणों का आरोप है इससे पहले भी तीन अन्य घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी हैं कुछ दिनों पहले ही भालू के द्वारा एक महिला को गंभीर घायल कर दिया गया था उसके कुछ दिनों पश्चात ही शादी से घर आ रहे एक वृद्ध को भी बालू के द्वारा हमला कर घायल करने की घटना हो चुकी थी वहीं इस घटना से पहले गुलदार पिछले 1 हफ्ते से पैठानी क्षेत्र में सुबह शाम टहल रहा था।

बाडमेर में मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट शहीद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *