— सीसीटीवी कैमरों से भी रखी जाएगी नजर, रविवार को भी रहेगा वन—वे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कल यानी 12 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर में कल रविवार को वन—वे यातायात व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।
पटवारी/लेखपाल भर्ती की परीक्षा में ड्यूटी में लगाए गए पुलिस को एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में समय से पहुंचकर अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग की जाए और कोई आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने एलआईयू व एसओजी को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लागू धारा—144 का पालन सुनिश्चित कराने, परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग करने, परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स नहीं ले जाने देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ट्रैफिक सिस्टम में आंशिक बदलाव
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कल रविवार को भी अल्मोड़ा नगर में ट्रैफिक की वन—वे व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय पटवारी/लेखपाल परीक्षा के दृष्टिगत लिया गया है। आम दिनों में रविवार को नगर अल्मोड़ा की वन—वे यातायात व्यवस्था लागू नहीं रहती। उन्होंने सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में कल के लिए आंशिक परिवर्तन किया है। अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने के लिए वन—वे यातायात व्यवस्था प्रातः 08 बजे से अपराह्न 03 बजे तक लागू रहेगी। उन्होंने आम जनता से रविवार को नगर अल्मोड़ा में वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का अनुरोध किया है।
Farewell Party : शारदा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने दी सीनियर्स को विदाई