सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां खजांची मोहल्ला स्थित हुक्का क्लब के पास पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय जोशी की स्मृति में लगे एक्वागार्ड को दुरूस्त करवा आम जनता के उपयोग के लिए शुरू कर दिया गया है। एक्वागार्ड शुरू हो जाने से आम व्यापारियों व नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। व्यापारी नेता व नामित सभासद दीपक वर्मा के विशेष प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है। इसके लिए दीपक वर्मा द्वारा विशेष रुप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी एवं निदेशक जिला सहकारी बैंक विनीत बिष्ट व उनकी पूरी टीम का आभार जताया है। वहीं व्यापारियों ने इसके लिए श्री वर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की है। उल्लेखनीय है कि एक्वागार्ड की न केवल प्रोपर सर्विसिंग करा दी गई है, बल्कि इसके आस—पास से गंदगी का ढेर भी हटवा दिया गया है। आभार जताने वालों में राजेश साह, अनिल बिष्ट, दीपक साह (पूर्व व्यापारी नेता), अजय बिष्ट साहिल, कृष्ण कुमार साह, प्रकाश बिष्ट, कंचन बिष्ट, शरद कनौजिया रोहित साह, अभय साह, अमित साह आदि शामिल हैं।
Good News, Almora : बाजार आने वाले राहगीर—व्यापारियों को मिलेगा शुद्ध पानी, दुरूस्त हुआ एक्वागार्ड, सहयोगियों का जताया आभार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां खजांची मोहल्ला स्थित हुक्का क्लब के पास पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय जोशी की स्मृति में लगे एक्वागार्ड को दुरूस्त करवा आम जनता के…