Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्दूचौड़ ब्रेकिंग: चम्पावत से आये तेल टैंकर के अंदर बेसुध मिला परिचालक, एसटीएच भिजवाया
हल्दूचौड़। इंडियन ऑयल डिपो के बाहर खड़े टैंकर का परिचालक अपने वाहन में बेसुध पड़ा मिला है। पुलिस ने उसे आपात सेवा 108 के माध्यम से एसटीएच भिज्वाया है। फिलहाल पुलिस मान रही है कि उसे दिल का दौरा पड़ा हो सकता है।

बेसुध परिचालक चम्पावत के चकरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसका नाम टीकाराम भट्ट बताया जा रहा है।उसकी उम्र 50 साल बतायी जा रही है। वह टैंकर संख्या यूके 03सीए0656 है। उसके 5 बच्चे हैं। जिनमें 3 बेटियां हैं।