राइंका ढोकाने में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
शनिवार को ढोकाने स्थित पीएम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ (PTA) और विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) की एक आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के सभी अध्यापक, बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने की। उन्होंने सबसे पहले सभी अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रगति केवल अध्यापकों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें अभिभावकों और समाज का भी बराबर योगदान होना चाहिए।
बैठक में पीटीए अध्यक्ष मनोज दानी और एसएमसी अध्यक्ष तरुण कुमार कांडपाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, कक्षाओं में अनुशासन बनाए रखने, समय पर पठन-पाठन सुनिश्चित करने और विद्यालय संसाधनों के बेहतर उपयोग जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे।
सभी अभिभावकों ने विद्यालय की पढ़ाई, शिक्षकों की मेहनत, अनुशासन व्यवस्था, खेलकूद व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की सराहना की। कई अभिभावकों ने सुझाव दिया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और खेल सामग्री जैसी सुविधाओं को और मजबूत किया जाए, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
समस्याएं जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने की कही बात
बैठक में हाल ही में निर्वाचित ग्राम प्रधान भारतेंदु पाठक भी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य से आग्रह किया कि विद्यालय से जुड़ी सभी समस्याओं को वे उन्हें बताएं ताकि उन्हें संबंधित जनप्रतिनिधियों और प्रशासन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ होना चाहिए क्योंकि विद्यालय किसी भी क्षेत्र की प्रगति की नींव होते हैं।
विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर
प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने कहा कि विद्यालय की प्रगति में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्यापक पूरे समर्पण के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में जुटे हैं, और अभिभावकों के सहयोग से यह प्रयास और भी प्रभावी होगा।
सभी अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की व्यवस्थाओं और पठन-पाठन पर संतोष जताते हुए आश्वासन दिया कि वे बच्चों की शिक्षा में हर संभव सहयोग देंगे। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए बैठक का समापन किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इसमें लिए गए सुझावों पर अमल करने का आश्वासन विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिया गया।

