AlmoraUttarakhand
पनुवानौला : बीआरसी लधौली में फॉलोअप प्रशिक्षण बैच का समापन
दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण
![पनुवानौला : बीआरसी लधौली में फॉलोअप प्रशिक्षण बैच का समापन](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/13-alm-3-780x470.jpeg)
सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला। बीआरसी लधौली में एफ०एल०एन० पर दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय फॉलोअप प्रशिक्षण के तृतीय बैच का गुरुवार को समापन हो गया है।
उक्त प्रशिक्षण में विकासखण्ड धौलादेवी के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर संवेदीकरण, पुस्तकालय निर्माण, पुस्तकों का चयन एवं स्तरीकरण, CLMC गठन की प्रक्रिया, अभिभावकों एवं समुदाय की भूमिका के साथ ही अध्यापकों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व के विषय में सन्दर्भदाता ठाकुर सिंह सुप्याल एवं दिनेश चन्द्र आर्या द्वारा जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान संकुल समन्वयक राजेन्द्र सिंह विष्ट, किशन चन्द्र जोशी, प्रदीप पाठक, वन्दना, मनोरमा, तारा पालीवाल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।