एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स-डेसी Diploma in Agricultural Services for Input Dealers का वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम प्रसार शिक्षा निदेशालय, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में हुआ। यह कोर्स समेटी-उत्तराखण्ड एवं मैनेज हैदराबाद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने कोर्स के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कोर्स के द्वारा कृषि निवेश वितरकों को पैरा एक्सटेंशन प्रोफेशनल के रूप में विकसित किया जायेगा। एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के अन्तर्गत इन वितरकों को विश्वविद्याल द्वारा विकसित नवीनतम तकनीक, विभिन्न खरपतवारनाशी व कीटनाशी रसायनों की प्रयोग विधि, कीटों की पहचान एवं नियंत्रण, जैविक कीटनाशक, जैविक उर्वरक, फर्टीलाइजर कन्ट्रोल आर्डर, कीटनाशी ऐक्ट, मौसम पूर्वानुमान, तनाव प्रबन्धन जैसे विषयों में दक्ष बनाया जायेगा। संयुक्त निदेशक प्रसार, डॉ. अनुराधा दत्ता ने भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को गम्भीरतापूर्वक चलाने व कृषि निवेश वितरकों को विश्वविद्याल के बारे में अनेक जानकारियां दी।
डॉ. बीडी सिंह, प्राध्यापक (सस्य विज्ञान) ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से डेसी कोर्स का परिचय, उद्देश्य, कार्यान्वयन, कोर्स का विवरण एवं पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपने बताया कि इस कोर्स हेतु ऊधमसिंहनगर के विभिन्न क्षेत्रों से 40 कृषि निवेश वितरक पंजीकृत हुए हैं, जो इस एक वर्षीय कोर्स का हिस्सा बनेंगें। डॉ. शब्बीर कुमार पटेल, हैदराबाद जो कन्सलटेंट-उत्तराखण्ड, डेसी कोर्स हैं ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए डेसी कोर्स के साथ-साथ मैनेज द्वारा संचालित कृषकोपयोगी अनेक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्थान द्वारा गत वर्ष आयोजित डेसी कोर्स के प्रतिभागी जसबीर सिंह सितारगंज, प्रेम मोहन-गदरपुर एवं महेश चंद्र शर्मा-किच्छा भी जुड़े। कोर्स के दौरान विश्वविद्याल के वैज्ञानिकों द्वारा सीखे गये कृषि तकनीक, विभिन्न शोध केन्द्रों एवं प्रयोगशालाओं के भ्रमण इत्यादि के बारे में अपना अनुभव साझा किये गये। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र क्वात्रा, प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र-काशीपुर, डॉ. आरके शर्मा, प्राध्यापक, डॉ. संजय चैधरी, प्राध्यापक, डॉ. बीएस कार्की, प्राध्यापक, प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं कृषि विभाग ऊधमसिंहनगर से डॉ. पीपी गौतम ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
अन्य खबरें
Breaking : दो सगी बहनों के साथ श्मशान घाट में दुष्कर्म, दो सरकारी सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
यहां अपने ही परिवार के 5 सदस्यों को उतार दिया मौत के घाट, फिर खुद भी कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या
बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : हाईवे पर खाई में जा गिरी तेज रफ्तार कार, चालक की दर्दनाक मौत
Ramnagar Breaking : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी
Uttarakhand Breaking : यहां भरभराकर गिरी पुल की दीवार, देखिए वीडियो…
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गुलदार के हमले में युवक की मौत, झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव