पंतनगर : लेखाकर्मियों ने पूर्व विधायक शुक्ला को सौंपा ज्ञापन, कार्य पर वापस लिए जाने की मांग

पंतनगर/रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय में बाहय सेवादाता के माध्यम से कार्यरत लेखाकर्मियों ने आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में लेखाकर्मियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि सभी निकाले गए बाहय सेवादाता लेखाकर्मी विगत 15 से 20 वर्षो से अधिक समय से विभिन्न विभागों में कार्यरत थे, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आउटसोर्स लेखाकर्मियों को विगत 1अप्रैल से हटा दिया गया है, पुनः वापस रखे जाने के लिए सभी आउटसोर्स लेखाकर्मी आंदोलनरत है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से ज्ञापन देने वाले सभी बाहय सेवादाता लेखाकर्मियों ने पुनः कार्य पर रखवाने हेतु निवेदन किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों कृषि मंत्री गणेश जोशी के पंतनगर दौरे के दौरान भी उनकी समस्याओं को मंत्री जोशी से अवगत कराया था जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय की कुलपति को निर्देशित भी किया था, इस संबंध में पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति से टेलिफोनिक वार्ता कर उक्त समस्या का समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित करने को कहा।
ज्ञापन देने वालों में सतीश कुमार, नवनीत कुमार बूढ़ानी, दीपक कुमार, विनोद कुमार, सत्येंद्र कुमार, रवि मिश्रा, रवि वर्मा, गिरीश जोशी, मनोज कुमार, अरनव सिंह, निशा दुबे, सतीश प्रकाश चंद्र, राकेश, विजय कुमार, प्रदीप यादव, शुभम कुमार, अर्चना मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, मोहम्मद, वसीम अहमद, वासुदेव सिंह थे।