रानीखेत, 25 अगस्त। यहां चर्चित समाजसेवी सतीश चंद्र पांडेय और उनकी पत्नी लीला देवी मिलकर अनूठा प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाजसेवा में खासी रूचि लेने वाला पाण्डेय दंपति पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने में पीछे नहीं है। यह दंपति हर साल क्षेत्र के गांवों में अलग—अलग प्रजाति के पेड़ लगाते हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं। खास बात ये है कि हर साल रोपे जाने वाले पौधों की संख्या 251 होती है।
इस बार पाण्डेय दंपति ने अम्याड़ी, कोटली व नौघर गांवों में पेड़ लगाए। जिसमें पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए उपयोगी बांज, उतीश, देवदार, पदम आदि वृक्ष प्रजाति के पौधे लगाए गए। श्री पांडेय कहते हैं कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए ऐसा कदम उठाना जरूरी है और सभी को पेड़ लगाकर भविष्य सुरक्षित करना चाहिए। उनका कहना है कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए सचेत होने की जरूरत है। श्री पांडे कविताओं के जरिये भी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देते रहते हैं। उनके इस प्रेरित करने वाले कार्य की सभी प्रशंसा करते हैं।
रानीखेत : हर साल 251 पेड़ रोपता है पांडेय दंपति, पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा
RELATED ARTICLES