कोरोना अपडेट : महामारी ने फिर भरी उछाल, 53 नए केस आए सामने, एक की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर से उछाल भरी है। आज प्रदेश में 53 नए मरीजों की पहचान की गई जबकि देहरादून के मैक्स चिकित्सालय में 79 वर्ष के एक बुजुर्ग ने दम भी तोड़ा। आज 38 लोगों को कोरोना पर विजय प्राप्त करने के बाद घर भेजा गया। इस तरह प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में अब 364 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 30 नए मरीज मिले।
देखिए— खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी
कुंभ नगरी हरिद्वार और पर्यटन नगरी नैनीताल में आठ —आठ मरीज मिले। उधमसिंह नगर में पांच और बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में एक—एक नया मरीज मिला है। बागेश्वर में 24 दिन बाद एक मरीज मिला है। जबकि पिथौरागढ़ में सात दिन बाद नए सिरे से कोरोना ने खाता खोला है।
इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96837 हो गई है। जबकि 93438 लोगों ने कोरोना पर विजय भी प्राप्त की है। अब तक 1691 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।