नालागढ़ : 17, 19 व 21 जनवरी को पंचायती राज चुनाव, नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न

नालागढ़। विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत आगामी 17, 19 व 21 जनवरी 2021 को होने जा रहे पंचायती राज चुनावों के दृष्टिगत खंड विकास समिति…

नालागढ़। विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत आगामी 17, 19 व 21 जनवरी 2021 को होने जा रहे पंचायती राज चुनावों के दृष्टिगत खंड विकास समिति तथा जिला परिषद के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत खंड विकास समिति के सभी प्रत्याशियों से संबंधित नामांकन की विस्तृत जांच पड़ताल की गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी व उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी सात जिला परिषद वार्डों के लिए 39 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे जो कि जांच प्रक्रिया के पश्चात सही पाए गए हैं।

इसी प्रकार विकास खंड नालागढ़ में खंड विकास समिति सदस्य के सभी 40 बार्डो में कुल 158 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच प्रक्रिया के पश्चात उनमें से 4 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं जबकि 154 नामांकन सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं तथा नाम वापसी के पश्चात उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *