AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ाः पनुवानौला में हिंदू जागरण मंच ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा। हिन्दू जागरण मंच अल्मोडा की पनुवानौला इकाई ने लद्दाख के गलवानघाटी में चीनी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिजामं की युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष नीरज जोशी ने कहा कि सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे हमारे वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ ना जाने पाये। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को हिंदुस्तान सदैव याद रखेगा। उन्होंने लोगों से पुरजोर अपील की कि चाईनीज सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करें। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगठन के ब्लाक उपाध्यक्ष रवि जोशी, ब्लाक मंत्री बलवन्त सिंह, सन्तोष भट्ट, अजय बिष्ट, अमित जोशी, गौरव सिंह गैडा, मोहित जोशी, मोनू भट्ट, पवन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।