AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग: सुभाषनगर चौकी के पास पलटी ट्रैक्टर ट्राली, चालक गंभीर
लालकुआं। सुभाषनगर पुलिस चौकी के पास बाईपास जाने वाले मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से चालक उसके नीचे जा फंसा। बाद में पुलिस ने उसे बामुश्किल निकालकर 108 सेवा के माध्यम से एसटीएच हल्द्वानी के लिए रिफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा अब से कुछ देर पहले हुआ है। ट्रैक्टर ट्राली एलएल गेट की थी। आसपास के लोगों ने हादसा होते ही पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर संख्या यूके 04सीबी 7076 के नीचे दबे चालक को जैसे तैसे बाहर निकाल कर चिकित्सालय के लिए रवाना किया।
मोटाहल्दू न्यूज: 16 वर्षीय किशोर की सर्पदंश से हालत गंभीर, महंगे इलाज के लिए आपसे है मदद की उम्मीद
हल्द्वानी : पुलिस चलाएगी ब्यूटी पार्लर से कबाडी तक के अवैध धंधो पर ऑपरेशन