सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जागेश्वरधाम में भाजपा सांसद द्वारा की गई अभद्रता की यहां कांग्रेस व आप कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की और सोमवार को भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र टंगड़िया ने बागनाथ मंदिर में दो घण्टे का उपवास रखने का निर्णय लिया है।
गत शनिवारको बरेली जिले के आवंला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने पवित्र जागेश्वर धाम मंदिर में अभद्रता एवं गाली गलौच के खिलाफ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी सहित कई सामाजिक संगठनों ने कड़ी निंदा की है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि जागेश्वर जैसे पवित्र मंदिर में भाजपा सासंद द्वारा जो कृत्य किया गया वह निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि वाइरल विडीओ में भाजपा सांसद की गुंडागर्दी से यह सिद्ध होता है कि उनके लिए नियम कानून नाम की कोई चीज नहीं है और सत्ता की हनक उनके सिर चढ़कर बोल रही है।
युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की गुंडा गर्दी के खिलाफ सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इधर पूर्व प्रमुख व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र टंगड़िया ने ऐतिहासिक बागनाथ मंदिर में भाजपा सांसद की जागेश्वर धाम मंदिर में की गई गुंडागर्दी के खिलाफ 2 घण्टे में मौन उपवास रखने का निर्णय लिया है।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने भाजपा सासंद की जागेश्वर मंदिर में की गई अभद्रता की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि एक सांसद द्वारा पवित्र स्थल पर इस तरह गालीगलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना कतई उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम करोड़ो हिन्दुओ की आस्था का प्रतीक है। जहाँ भाजपा सांसद की गुंडई एवं अभद्रता से सब आहत है।
उत्तराखंड क्रान्तिदल के हीराबल्लभ भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया में भाजपा सांसद ऐसे शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे थे जो कि कही से सभ्य भाषा नही कही जा सकती है। उन्होंने अल्मोड़ा जिला प्रशासन से तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर कार्यवाही की मांग की है।