Big Breaking : दूध के बंद बॉडी वाहन में लदा था खड़िया, पुलिस भी हैरान

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

चौकी पुलिस ने यहां अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत खैरना क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई बड़ी अनियमितता पकड़ी। इस दौरान पाया गया कि दूध आदि की सप्लाई करने वाले बंद बॉडी वाहनों में भी खड़िया परिवहन किया जा रहा था, वहीं कुछ वाहन ओवरलोडिंग करते पाये गये। जिस पर पुलिस ने सुसंगत कार्रवाई करते हुए वाहन सीज करने के साथ ही चालान किए।
उल्लेखनीय है कि आज चौकी प्रभारी खैरना के नेतृत्व में सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाते हुए नियम विरूद्ध ढंग से चल रहे वाहनों के चालान व वाहन सीज करने की कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाने के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ।
पाया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में कई वाहन सारे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ज्ञात रहे कि बंद बॉडी वाले वाहन, जो दूध आदि आवश्यक वस्तुओं के लिए प्रयोग होते हैं। उन बंद बॉडी वाहनों में खड़िया परिवहन कर परमिट शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था। वहीं कुछ वाहन ओवरलोड चल रहे थे। अतएव पुलिस ने एमबी एक्ट के अंतर्गत 01 वाहन सीज व 04 कोर्ट के चालान किए। नगद चालान भी हुए। 01 वाहन ओवरलोड में सीज, 04 चालानों का ओवरलोडिंग में कोर्ट चालान हुआ। 07 चालान नकद संयोजन 4 हजार के हुए। इस प्रकार कुल 12 चालान करते हुए कार्रवाई की गई। चौकी इंचार्ज के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।