
—पुलिस/फायरमैन आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस/फायरमैन आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया का सिलसिला जारी है। यहां प्रतिदिन चल रही शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में गत शनिवार को कुल 400 में से 263 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिनमें 82 महिला व 181 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। बांकी गैरहाजिर रहे। शामिल हुए 263 अभ्यर्थियों में से 65 महिला अभ्यर्थियों समेत कुल 208 अभ्यर्थी सफल रहे। 55 अभ्यथी असफल हो गए।

इससे पहले गत शुक्रवार यानी 20 मई 2022 को 400 अभ्यर्थियों में से 247 अभ्यर्थी भर्ती प्रकिया में शामिल हुए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 153 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। शामिल हुए अभ्यर्थी में से 193 (महिला 63 व पुरुष 136) सफल हुए जबकि 48 असफल रहे।