बरेली। राजभाषा विभाग के तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 14 से 18 सितम्बर तक मनाये जा रहे ‘राजभाषा सप्ताह समारोह-2020’ के अंतर्गत कर्मचारी वर्ग हेतु ‘राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन ऑनलाइन किया गया और इसमें मंडल के विभिन्न विभागों के कुल 17 कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतियोगिता का संचालन राजभाषा अधिकारी प्रभाकर मिश्र ने किया।
राजभाषा सप्ताह समारोह के अंतर्गत 16 सितंबर को ‘हिंदी निबंध प्रतियोगिता’ तथा 17 सितंबर को ‘हिंदी वाक् प्रतियोगिता’ आयोजित की जाएगी। 18 सितंबर 2020 को मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी आशीष कुमार अग्रवाल के संयोजन में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, इज्जतनगर की बैठक तथा ‘विशेष हिंदी संगोष्ठी’ के आयोजन का कार्यक्रम है।