सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत 23 जनवरी को द्वाराहाट के समीप नागार्जुन में हुई कार दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिए हैं। इसके लिए उप जिला मजिस्ट्रेट द्वाराहाट को जांच अधिकारी नामित किया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट वन्दना सिंह ने बताया कि 23 जनवरी, 2022 को तहसील द्वाराहाट अंतर्गत नागार्जुन के समीप द्वाराहाट से नौबाड़ा जा रही प्राईवेट कार संख्या डीएल-12 सीएल-2734 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में 05 लोग सवार थे, जिसमें 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी एवं अन्य घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट द्वाराहाट को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी को निर्देश दिये कि वे वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।