ALMORA NEWS: सीटू के आह्वान पर केंद्र की नीतियों का विरोध, अल्मोड़ा में धरना-प्रदर्शन, केंद्र की खिंचाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चार श्रम कानूनों और तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में यहां गांधी…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चार श्रम कानूनों और तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में यहां गांधी पार्क में अखिल भारतीय किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति आदि संगठना धरना-प्रदर्शन किया और सभा कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया।
धरने के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने श्रम व नये कृषि कानूनों को निरस्त करने, बिजली बिल वापस लेने, निजीकरण बंद करने, गैर आयकर परिवारों को 7500 रुपये प्रतिमाह देने, सभी गरीबों को प्रतिमाह 10 किलो राशन देने, कम से कम 700 रुपये दैनिक मजदूरी करते हुए मनरेगा के तहत 200 दिन का काम देने, नई पेंशन योजना को निरस्त करने, पुरानी पेंशन स्कीम लाग करने, सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा सार्वजनिक निःशुल्क स्वाध्याय व देखभाल सुनिश्चित करने आदि मांगों की पुरजोर वकालत की। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सिर्फ कार्पोरेट जगत के पक्ष में नीतियां बना रही है, जिनका पर्दाफाश किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में दिनेश पांडे, मुख्य वक्ता आरपी जोशी, हेमा देवी, शांति देवी, कमल देवी, नवल किशोर, सुनीता पांडे, राधा नेगी, अरुण जोशी, स्वप्निल पांडे, विवेक शाह, हरीश सिंह सागा, विजय लक्ष्मी, नीमा जोशी, नरगिस, महेश चंद्र आर्य आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *