कालाढूंगी। देवभूमि नगर उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में कालाढूंगी के एक अन्य व्यापार संगठन द्वारा विगत मंगलवार को अपनी मनमानी करते हुए मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद कराने का विरोध किया गया। साथ ही युवा देवभूमि नगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मो. मेहताब के संगठन विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पद से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित कर प्रदेशाध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर को भेज दिया गया। बैठक में कहा गया कि मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान सब्जी, फल, मिठाई, दूध, मेडिकल आदि कच्चे वस्तुओं की दुकाने हमेशा से खुलती रही हैं जो खुलती रहेंगी। साथ ही कहा गया कि एक अन्य व्यापार संगठन के निर्णय से क्षेत्र में असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। इसी के साथ बताया गया कि अब अगर कोई दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकान खोलना चाहता है तो वो उसपर निर्भर है। उसको दुकान खोलने से कोई नहीं रोक सकता है और न ही कोई चालान कट सकता है। जो लोग आपसी सहमति से साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान बंद करना चाहें तो वो भी उनकी मर्जी है। हां साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान पर कार्य करने वाले की छुट्टी करनी होगी। इस दौरान अध्यक्ष पुष्कर खनायत, महामंत्री संजय बुधलाकोटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश बुधलाकोटी, कमलेश पांडे, अनूप सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।