किच्छा : पनेरू के नेतृत्व में किसानों का भमरौला-रामनगर में धान खरीद केंद्र को बंद किये जाने का विरोध

किच्छा। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने निकटवर्ती ग्राम भमरौला-रामनगर में धरना प्रदर्शन करते हुए ग्राम स्थित धान खरीद…

किच्छा। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने निकटवर्ती ग्राम भमरौला-रामनगर में धरना प्रदर्शन करते हुए ग्राम स्थित धान खरीद केंद्र को बंद किये जाने का विरोध किया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता पनेरू ने कहा कि नेफेड द्वारा संचालित भमरौला, रामनगर एवं लालपुर धान खरीद केन्द्र विगत दो दिन से अचानक बंद किये जाने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा किसानों का धान खुले आसमान के नीचे विगत 15 दिनों से पड़ा है, लेकिन विभागीय अधिकारी नियमों का हवाला देकर एक दूसरे के ऊपर टाल मटोल कर किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

काम की खबर : कल ही निपटा लें काम, परसों लगभग पूरे हल्द्वानी में नहीं आएगी लाइट

उन्होंने कहा कि किसानों के लगातार हो रहे उत्पीड़न के कारण उन्हें प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही खरीद केन्द्र के बाहर रखी धान की फसल को नहीं तोला गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। पनेरू कहा कि 48 घंटे में भुगतान का दावा करने वाली प्रदेश सरकार तथा विभागीय अधिकारी सफ़ेद झूठ बोलकर किसानों को गुमराह तथा परेशान करने का काम कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि किसानों को धान तुलवाये एक माह से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ हैं। इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, अरुण पांडे, हरीश चंद्र पांडे, सतनाम सिंह, सतवीर सिंह, एजाज अहमद, मोबिन मलिक, कमल सिंह, नरेश कुमार, संदीप कुमार, विजय बहादुर सिंह व अकील अहमद सहित तमाम किसान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *