अल्मोड़ा: जलकर में हर साल 9 फीसदी वृद्धि का विरोध

✍️ वरिष्ठ नागरिक डीएम से मिले, सीएम को भेजा ज्ञापन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां वरिष्ठ नागरिकों ने जलकर में अत्यधिक ​वृद्धि का विरोध किया है।…

जलकर में हर साल 9 फीसदी वृद्धि का विरोध

✍️ वरिष्ठ नागरिक डीएम से मिले, सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां वरिष्ठ नागरिकों ने जलकर में अत्यधिक ​वृद्धि का विरोध किया है। उन्होंने आज एक जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। जिसमें जलकर में 9 प्रतिशत की वृद्धि वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि जल देयक प्राधिकरण का गठन किया जाए।

डे केयर संस्था अल्मोड़ा का शिष्टमंडल आज संस्था के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी विनीत तोमर से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें जलकर में हर वर्ष 9 प्रतिशत की वृद्धि पर आपत्ति जताई है और इसे कम करने की मांग उठाई है। यह भी कहा है कि उतराखण्ड जल संस्थान द्वारा हर साल पानी के देयकों में 9 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है, जो अत्यधिक है। मांग उठाई है कि मीटर रीडिंग के आधार पर पानी के देयक वसूले जाएं तथा जल देयक प्राधिकरण का गठित करते हुए प्राधिकरण से ही जलकर का निर्धारण कराया जाए। शिष्टमंडल में हेम चन्द्र जोशी के साथ चंद्रमणि भट्ट, एमसी काण्डपाल, आनन्द सिंह बगड्वाल, डा. जेसी दुर्गापाल, मनोहर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *