HomeUttarakhandAlmoraAlmora: 'आपरेशन चक्रव्यूह' का जाल, दो वारंटी गिरफ्तार

Almora: ‘आपरेशन चक्रव्यूह’ का जाल, दो वारंटी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार जिले में चल रही सम्मन, नोटिस व वारण्ट आदि की शत—प्रतिशत तामीली व वारंटियों की गिरफ्तारी के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्यवाही आपरेशन चक्रव्यूह के तहत की जा रही हैं।

अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इनमें नंदलाल निवासी लोधिया बरसीमी थाना व जिला अल्मोड़ा तथा दूसरा संदीप गोस्वामी निवासी पांडेखोला अल्मोड़ा शामिल हैं। नंदलाल के खिलाफ न्यायालय ने धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व धारा 285/236 भादवि के अन्तर्गत तथा संदीप के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत वारंट जारी किया था। संदीप लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एचसीपी राजेंद्र प्रसाद, आरक्षी किशोर कुमार, मोहन त्रिकोटी व सुरेश गिरी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments