अल्मोड़ा : उफ़ ! इतनी ठंड में जमीन पर बैठने को विवश आंगनबाड़ी के बच्चे

✒️ भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह ‘मोनू’ ने उठाई समस्या, डीएम से की मुलाकात अल्मोड़ा। यहां पड़ रही कड़ाके की सर्दी में भी पर्याप्त व्यवस्था…

आंगनबाड़ी के बच्चे

✒️ भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह ‘मोनू’ ने उठाई समस्या, डीएम से की मुलाकात

अल्मोड़ा। यहां पड़ रही कड़ाके की सर्दी में भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चे जमीन पर बैठने को विवश हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह ‘मोनू’ द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जीजीआईसी के आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में यह बात सामने आई।

दरअसल, भाजपा नगर अध्यक्ष व सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया कि छोटे बच्चों की संख्या अधिक होने के चलते उनके बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कुछ बच्चे जमीन पर बिछाई गई दरी पर बैठे थे तो कई को यह भी नसीब नहीं हो पा रहा था।

जिस पर अमित साह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों से विस्तार से बातचीत की। जिसमें उनको बताया गया कि बच्चो की संख्या ज्यादा होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। इस पर अमित साह द्वारा उनको आश्वस्त किया गया की शीघ्र ही वह बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करवायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।

इसके बाद भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह (मोनू) और उनके साथी भाजपा कार्यकर्ता जिला अधिकारी वंदना सिंह से मामले को लेकर मिली। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या से अवगत करवाया और मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व महामंत्री कृष्णा सिंह, सभासद मनोज जोशी, सलमान अंसारी, महेश मेहता, सभासद अर्जुन बिष्ट, अभिषेक जोशी, नरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

अल्मोड़ा : पोखरखाली के अतुल जोशी ने जीता कांस्य व रजत पदक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *