अल्मोड़ा। प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में होेने वाली सभी प्रकार की पूजा अब आॅनलाइन वीडियो काल के जरिये होगी। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिया गया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जागेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है। इस निर्णय की जानकारी समिति के प्रबन्धक जभगवान भट्ट ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की अधिकारिक वेबसाइट https://jageshwar-jyotirlinga.uk.gov.in/ पर जाकर या मोबाइल नंबर 9760677235 पर कॉल कर पूजा के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण और भुगतान होने के उपरांत ही जागेश्वर मंदिर समूह के पुजारीगण पूर्ण विधि विधान से निर्धारित समयानुसार पूजा संपन्न करेंगे। उन्होेंनेे बताया कि जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा विश्व कल्याण के लिए तथा भगवान शिव पर आस्था रखने वाले समस्त शिव भक्तों के लिए जागेश्वर धाम में ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग से पूजा शुरू कर दी है। जिसके लिए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी। इसके तहत शनिवार को पंडित ललित भट्ट द्वारा अपने यजमान का जागेश्वर मंदिर में प्रथम पूजन किया गया।
अल्मोड़ाः प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में शुरू हुई ऑनलाइन पूजा
अल्मोड़ा। प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में होेने वाली सभी प्रकार की पूजा अब आॅनलाइन वीडियो काल के जरिये होगी। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिया…