HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों के लिए आनलाइन प्रतियोगिताएं,...

Almora News: पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों के लिए आनलाइन प्रतियोगिताएं, एसएसपी ने दी हरेला पर्व की शुभकामनाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को तनाव मुक्त रखने, नई ऊर्जा का संचार करने, शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में योग, पर्यावरण, नशे के विरुद्ध, मिशन हौंसला पर स्लोगन, कविता एवं पेन्टिंग प्रतियोगिताएं हुईं। जिनमें 126 बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया। आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया और भविष्य में प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एसआई दामोदर कापड़ी ने किया जबकि कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, एसआई अयूब खान, पीआरओ हेमा ऐठानी, कांस्टेबिल महेन्द्र गनघरिया, महिला कल्याण केन्द्र की महिला आरक्षी प्रेमा व जमुना आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub