सोमेश्वर। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर द्वारा भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में आयोजित की। अपने-अपने वर्ग में तन्मय, कोयला, पल्लवी, प्रांजल, निखिल, सौम्या ने पहला स्थान पाया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां तैयार की।
प्री-प्राइमरी वर्ग में तन्मय राणा व कोयला पांडे ने प्रथम स्थान पाया। लक्षा जोशी, जितेंद्र जोशी, साक्षी नयाल ने द्वितीय व नमन राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर पल्लवी पांडे व प्रांजल भट्ट प्रथम, पावनी बिष्ट व जय खाती द्वितीय तथा नव्या बिष्ट व वैष्णवी रौतेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में निखिल सिंह बिष्ट व सौम्या भट्ट प्रथम, विनम्र तिवारी व दिव्या भाकुनी द्वितीय व हर्षित पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उत्कृष्ट राखी बनाने के लिए बच्चों को उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण आनलाइन प्रतियोगिता से जुड़े रहे।
सोमेश्वर: नन्हे बच्चों ने खुद तैयार की आकर्षक राखियां, आंनद वैली स्कूल में आनलाइन प्रतियोगिता
सोमेश्वर। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर द्वारा भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में…