रामनगर | मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए छात्र-छात्राएं 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन छात्रों की छात्रवृत्ति पहले से चल रही है, उन्हें नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा।
केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यह छात्रवृत्ति डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को दी जाती है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 में उत्तीर्ण विज्ञान, वाणिज्य एवं कला विषयों के छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रथम तीन वर्षों में दस हजार रुपये, चौथे एवं पांचवें वर्ष में बीस हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है। बीटेक, बीई पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति केवल स्नातक स्तर तक देय है। प्रदेश में 616 छात्रवृत्तियां दी जानी हैं, जिनमें 308 छात्र एवं 308 छात्राओं को चयनित किया जाना है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से दी जाने छात्रवृत्ति सभी वर्गों के छात्रों को दी जाती है। 31 अक्तूबर तक छात्रों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। विद्यार्थी अपना आवेदन मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर भी कर सकते हैं।