अल्मोड़ा: निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौंध रोपे गए। प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल ने विद्याथियों को पौधारोपण का महत्व समझाया और रोपित पौधों की सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई।
विद्यालय के एनएसएस प्रभारी डा. प्रतीप सिंह सलाल, एनसीसी के द्वितीय अधिकारी कमलेश जोशी को इस अभियान का समन्वयक नियुक्त किया गया। पौधारोपण के लिए पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल व गौ सेवा सदन ज्योली से विविध प्रजाति के पौधे लाए गए। प्रधानाचार्य समेत विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने पौधों का रोपण किया।