सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांडा पुलिस ने 12 बोतल और 144 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को पुलिस अदालत में पेश करेगी।
शराब की तस्करी इस बीच जोरशोर से चल रही है। रीमा के बाद अब कांडा पुलिस ने भी शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने मझेड़ा गांव निवासी नीरज पाठक पुत्र बसंत बल्लभ पाठक को गिरफ्तार किया है। वह गांव में लंबे समय से संदिग्ध बना हुआ था। पुलिस ने आरोपित के पास से 12 बोतल और 144 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए है। आरोपित की उम्र 27 वर्ष है और पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनिय में मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष अविनाश मौर्य ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी में युवा पीढ़ी काम कर रही है। पढ़ने-लिखने और नौकरी आदि की तैयारी करने के बजाए पैसा कमाने के लिए युवा शॉटकट रास्ता अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार करने वालों को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। टीम में कांस्टेबल अशोक कुमार, दीप चंद्र चौधरी, नवीन चंद्र आदि शामिल थे।