Bageshwar News: एक मकान क्षतिगस्त, तीन सड़कें अभी भी बंद, धारी-मध्या-डोबरगाड़ मोटरमार्ग ढाई महीने से बंद
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
दो दिन से जिले में बारिश का दौर थम गया है। इस कारण बंद मार्ग खोलने में प्रशासन और लोनिवि को राहत मिली। पिछले दिनों छह आंतरिक सडकें बंद थी। इसमें से तीन मार्ग खोल दिए हैं। तीन अभी भी बंद हैं। इसके अलावा कपकोट में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। कपकोट के विधायक ललित फर्स्वाण ने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि धारी-मध्या-डोबरगाड़ मोटर मार्ग ढाई महीने से बंद हैं। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गरुड़-द्यौनाई, कंघार लोहागड़ी व बिजौरीझाल ओखलसों मोटर मार्ग बंद हैं। इसके अलावा कपकोट के भलौड़ी गांव में अधिक बारिश होने से दीवान राम पुत्र बची राम का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। कपकोट के पूर्व विधायक ने फोन पर बताया कि वह पांच के लिए कमस्यार घाटी के भ्रमण पर हैं। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि धारी-मध्या रोड ढाई महीने से बंद है। मार्ग पर जेसीबी भेजी गई है, लेकिन वह खाली खड़ी रहती है। इससे ग्रामीण मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। उन्होंने दो दिन के भीतर बंद मार्ग नहीं खोलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।