AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand

Big Breaking: अल्मोड़ा जिले में एटीएम क्लोनिंग के जरिये धन उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो लोगों के खातों से उड़ाई 70 हजार की रकम, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में एटीएम क्लोनिंग के जरिये दो लोगों के खाते से कुल करीब 40,118 रुपये उड़ाने वाले गिरोह का पु​लिस ने पर्दाफाश कर लिया। चार सदस्यीय गिरोह के एक सदस्य को पुलिस टीम हरियाणा से गिरफ्तार कर लाई है। उसके तीन साथी अभी फरार चल रहे हैं। अन्य राज्यों में कई जगह एटीएम क्लोनिंग करते हुए ये गिरोह पहली बार उत्तराखंड पहुंचा और इसने उत्तराखंड के कई शहरों व कस्बों का टूर किया। इसी का फायदा उठाते हुए बैंक खाते से धनराशि उड़ा ली।

महेन्द्र सिंह पुत्र स्व. मंगल सिंह कैड़ा, निवासी ग्राम व पोस्ट गनाई थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा ने अपने खाते से 4,01,185.00 रुपये एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लेने तथा दीपा देवी पत्नी प्रेम सिंह, निवासी ग्राम जमणिया, जनपद अल्मोड़ा ने अपने बैंक खाते से 30,078 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना चौखुटिया में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर थाना चौखुटिया में अज्ञात के खिलाफ धारा-420 भादवि के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी रानीखेत तपेश कुमार चंद के मार्गदर्शन में थाना चौखुटिया एवं एसओजी की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चौखुटिया क्षेत्र के समस्त बैकों व एटीएम के सीसीटीवी तथा बाजारों में लगे समस्त करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।

इसमें वाहन संख्या HR 12 AL-1067 संदिग्ध प्रतीत हुआ। इस वाहन को ट्रैस करते हुए चालक अशोक कुमार पुत्र स्व. राजकुमार, निवासी ग्राम व पोस्ट घडवाल, तहसील गौहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा से पूछताछ की गई। इसमें अशोक कुमार ने कबूल किया ​कि उसने अपने तीन साथियों रवि पुत्र कृष्ण, निवासी ग्राम व पोस्ट घडवाल, तहसील गौहाना, जिला सोनीपत हरियाणा, रिंकू पुत्र सतपाल, निवासी उगालन, थाना बाँस, हिसार व संदीप निवासी भूताला जींन्द, हरियाणा के साथ मिलकर 20 व 21 अक्टूबर 2021 को एटीम क्लोनिंग के जरिये उक्त वादियों के बैंक खाते से नकदी निकासी की।

जुर्म कबूल करने पर आरोपी अशोक कुमार को पुलिस टीम ने ग्राम भावड़, सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। अभी उसके तीन साथी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन हुण्डई वैन्यू संख्या HR 12 AL-1067 व 01 अदद मोबाइल ओपो तथा 4000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
ऐसे कर रहे ठगी

मामले पर थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने​ गिरफ्तार आरोपी के बयानों के आधार पर बताया कि आरोपी अशोक 12वीं पास है, जो 12वीं पास होने के बाद से नौकरी की तैयारी कर रहा था, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी से तंग आ गया। तो वह अपने साथियों के साथ एटीएम क्लोनिंग में लग गया। उन्होंने बताया कि ये चारों मिलकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली जाकर एटीएम की रैकी करते थे तथा ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, जिन्हें एटीएम चलाने के बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति को मदद के नाम से अपने झांसे में लेकर उसका एटीएम स्कैन कर लेते हैं तथा उसका पासवर्ड भी देख लेते थे। आरोपी ने यह भी बताया कि वह लोग पहली बार उत्तराखण्ड आये थे और नैनीताल, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि जगहों में उनके द्वारा एटीएम क्लोन किये गये। बाद में मध्यप्रदेश जाकर क्लोन बनाकर रूपये निकाले गये थे।
पुलिस टीम को इनाम

एटीएम क्लोनिंग मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम की एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रशंसा की है और टीम को ढाई हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश नाथ महंत, देवेन्द्र सिंह राणा, सुनील धानिक व मनमोहन सिंह मेहरा तथा कांस्टेबिल दीपक कुमार, लोकेश कुमार, रीतु रानी, संदीप सिंह, मनमोहन सिंह व भूपेन्द्र पाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती