Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर : महिलाओं पर हुए अत्याचार व जमीन पर मालिकाना हक की...

रुद्रपुर : महिलाओं पर हुए अत्याचार व जमीन पर मालिकाना हक की मांग को लेकर गैरसैंण में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम, दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर की नजूल व अन्य जमीन पर मालिकाना हक की मांग के साथ-साथ गैरसैंण में महिलाओं पर हुए अत्याचार के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार एवं राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट भाईचारा एकता मंच के प्रदेश महासचिव अनिल जोशी सहित तमाम लोगों ने गैरसैंण पहुंचकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में आए उपजिलाधिकारी बागेश्वर व क्षेत्राधिकारी को भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष व उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद के सदस्यों ने मांग पत्र सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में भाईचारा एकता मंच एवं राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद के सदस्यों ने मांग की है कि किसी गैरसैंण सत्र में उनकी मांगे पूरी की जाए यदि पूरी नहीं हुई तो फिर देहरादून के सत्र में उग्र प्रदर्शन करने को विवश होंगे नजूल पर मालिकाना हक को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व तमाम जनप्रतिनिधि सिर्फ बायदा करते रहे हैं परंतु आज तक पूरा नहीं किया गया वहीं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद की भी कई मांगे हैं जिनको आज तक पूरा नहीं किया गया। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने विधानसभा सत्र में मांग पत्र भेजकर अपनी सभी मांगों को इसी सत्र में पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भाईचारा एकता मंच के कुमायूं मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बरेठा, कुमायूं महासचिव मनोज अधिकारी, मोहन चंद तिवारी, विपिन पन्त, तान सिंह राणा, गोपाल राणा, धूमा देवी, परमानंद कांडपाल, महेश आनंद आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments