HomeCrimeहल्द्वानी: एक नशीले इंजेक्शनों और 03 शराब तस्करी में दबोचे

हल्द्वानी: एक नशीले इंजेक्शनों और 03 शराब तस्करी में दबोचे

✍🏾 आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस की पैनी निगाह
✍🏾 अब तक गुंडा एक्ट में 74, गैंगस्टर एक्ट में 02 पर कार्यवाही

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के चलते नैनीताल जनपद में पुलिस पैनी निगाह रखते हुए चेकिंग कर रही है। लोकसभा निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता को देखते हुए लगातार पुलिस कार्यवाही जारी है। इसी सिलसिले में अब तक जिले में 74 आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट एवं 02 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है और 14 लाख का कैश जब्त किया है। इसी क्रम के चलते आज आज शराब तस्करी करते 03 लोग मय शराब के दबोचे गए जबकि एक व्यक्ति को 10 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र एवं एसपी क्राइम नैनीताल हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस के सर्किल/थानों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस लगातार कार्यवाही जारी रखे हुए है। इन्हीं कार्यवाहियों के तहत अब तक 74 आरोपियेां के खिलाफ गुण्डा अधिनियम तथा 02 आरोपियों के विरूद्व गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों ने चेकिंग कर निरोधात्मक की और इसमें
अब तक 878 लीटर (98 पेटी) अवैध देशी शराब, 148 लीटर (28 पेटी) विदेशी मदिरा तथा 1,725 लीटर कच्ची शराब बरामद की है जबकि आदर्श आचार संहिता के चलते 14 लाख रूपये नगद जब्त किए हैं।
आज 04 लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी: यहां आज चेकिंग के दौरान काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस ने 02 लोगों को 04 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि हल्द्वानी क्षेत्र में 01 आरोपी को 10 पेटी दबंग देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा बनभूलपुरा क्षेत्र में 01 आरोपी को 10 नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments